सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के साथ मछली खाते तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के एक वीडियो ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) का नवरात्रि के दौरान मछली खाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, BJP और JDU के साथ-साथ यूजर्स ने भी इसकी आलोचना की.
BJP और JDU ने तेजस्वी ( Tejashwi Yadav ) को पाखंडी सनातनी बताया. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को हिंदुओं का अपमान बताया. वीडियो को तेजस्वी यादव ने खुद अपने X हैंडल पर शेयर किया है.
वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने बुधवार को अपने उस वीडियो का बचाव किया है, जिसमें वह हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि- भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं। खाने की थाली में मिर्च और प्याज भी रखा है।सहनी थाली में रखी मिर्च उठाकर कह रहे हैं कि हम दोनों को साथ देख कई लोगों को ऐसी ही मिर्च लग रही होगी।
इस दौरान तेजस्वी कह रहे हैं कि हमें दिनभर के प्रचार में बस 10-15 मिनट इसी तरह लंच के लिए मिलता है। तेजस्वी ने मछली खाते ये वीडियो नवरात्र के पहले दिन पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है- चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन!
अब इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है नवरात्र में मछली खा रहे हैं, ये हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है। कोई लिख रहा है कितनी गरीबी है बिहार में हेलिकॉप्टर में खाना खाना पड़ रहा है। बीजेपी और जदयू ने तेजस्वी को ढोंगी सनातनी बता दिया।