बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर रोजाना नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई पुलिस की टीम ने अभिनेता का बयान दर्ज किया है। बांद्रा पुलिस की टीम ने बीती रात उनका बयान दर्ज किया। इस दौरान सैफ ने 16 जनवरी की रात को क्या हुआ हमले का एक-एक सच बताया।
एक्टर ने बताया कि, 16 जनवरी की रात वो अपनी पत्नी करीना कपूर खान के साथ 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे तभी उन्होने नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनी तभी वह तुरंत भागकर अपने बेटे जहांगीर के कमरे में पहुंचे जहां उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति को देखा। उनका बेटा रो रहा था। उन्होंने हमलावर को दबोच लिया लेकिन इसी दौरान उसने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया। हमले के बाद सैफ अली खान ने उस पर से काबू को खो दिया।
उन्होंने आगे बताया कि, जब वो घायल हो गए थे तो उन्होंने किसी तरह खुद को छुड़ाया और हमलावर को पीछे की तरफ धक्का दिया। वहीं, इस दौरान घर में काम करने वाले दूसरे वर्कर्स ने जहांगीर को कमरे से बाहर निकाल लिया था और कमरे को लॉक कर दिया था। आरोपी ने नर्स एरियामा पर भी हमला किया था। अस्पताल से वापस लौटने के बाद नर्स ने उन्हें बताया कि आरोपी ने एक करोड़ रुपये मांगे थे।
बता दें कि, 16 की आधी रात को अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ था। जानकारी में सामने आया कि आरोपी चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था लेकिन आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया था। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।