आस्था की नगरी वाराणसी में भी वक्फ बोर्ड की मनमानियां सामने आईं हैं…यहां भी कब्जे वाली फितरत जारी रही…दरअसल यूपी सरकार के सर्वे में सामने आया है कि वाराणसी में भी सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर रखा है…जांच में पता चला है कि 406 ऐसी सम्पत्तियां है जो सरकारी हैं और उन पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है…जिनपर ज्यादातर जमीन पर कब्रिस्तान बने हुए हैं…सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में वाराणसी जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में 1,637 जमीन वक्फ बोर्ड के नाम से हैं। इनमें 1537 जमीनें सुन्नी समुदाय और 100 जमीनें शिया समुदाय की हैं। इस रिपोर्ट में बड़ी बात जो सामने आई है वो ये है कि बनारस में 78 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा है।