रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं का दौरा कार्यक्रम शुरू हो गया है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर होना है. जिसके लिए पीएम मोदी सोमवार को बस्तर के आमाबाल गांव पहुंचे थे. जहां विजय संकल्प शंखनाद महारैली कार्यक्रम को संबोधित किए.
13 अप्रैल को राहुल का बस्तर दौरा:
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी 13 अप्रैल को बस्तर दौरे पर पहुंचने वाले हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. और कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे.
लगातार बड़े नेताओं का होगा आगमन:चंदन यादव
इस मामले में प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा कि स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो रहा है. 13 अप्रैल को राहुल गांधी बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे इसके बाद लगातार बड़े नेताओं का आगमन होना है. जिसमें प्रियंका गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल है.