कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित ने संविधान के निर्माण में ब्राह्मणों के योगदान का जिक्र किया…दरअसल जस्टिस दीक्षित अखिल कर्नाटक ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे…कर्नाटक में महासभा ने स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया था….समारोह को संबोधित करते हुए जस्टिस दीक्षित ने कहा कि भंडारकर इंस्टीट्यूट में एक बार डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि अगर बीएन राम ने संविधान का मसौदा तैयार नहीं किया होता तो मसौदा तैयार होने में ही करीब 25 साल अधिक लग जाते. जस्टिस दीक्षित ने आगे कहा कि संविधान की मसौदा समिति में सात सदस्य थे, जिनमें में तीन तो सिर्फ ब्राह्मण थे