Honda ने लॉन्च की धांसू बाइक, Splendor को देगी सीधी टक्कर

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी मशहूर बाइक Honda Livo को बिल्कुल नया अवतार दिया है।

कंपनी ने मार्केट में अपनी नई Honda Livo को लेटेस्ट OBD2B नॉम्र्स के तहत अपडेट करते हुए लॉन्च किया है। वहीं, इसको दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

नए ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शरुआती कीमत 83,080 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 85,878 रुपये (एक्स शोरूम) तय की है।

बता दें कंपनी ने इस बाइक में माइनर अपडेट दिया है ज्यादातर बाइक पहले जैसे ही है। माइलेज 60 से 65 किमी प्रति लीटर है।

कंपनी ने OBD2B नॉम्र्स कम्पलायंट 109 सीसी का इंजन का प्रयोग किया जो 8.9 hp पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं, इसके इंजन को 4-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया। कंपनी ने नया डिजिटल डैशबोर्ड भी शामिल किया है।