उत्तराखंड में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट यानि समान नागिरिक संहिता लागू हो सकती है…सीएम धामी की कैबिनेट ने UCC को मंजूरी दे दी है..दरअसल कुछ दिन पहले UCC को लागू करने के लिए बनाई गई नियमावली में आंशिक संशोधन किए जाने के बाद…सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई…ऐसे में अब राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करन की राहें आसान हो गई हैं…ऐसा माना जा रहा है कि उत्तराखंड में 26 जनवरी से ही UCC लागू हो सकता है…इसके साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा…