दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर के साथ प्रचार में जुटी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता से बातचीत कर रहे है इसी बीच एक बच्चा कुछ ऐसी हरकत कर देता है जिसे देखकर लोग खूब हंसने लगते है।
बता दें कि, दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट की जनता से जुड़ रहे है और आप द्वारा जनता को दी जा रही योजनाओं के बारे में बातचीत कर रहे है। इस वीडियो को खुद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है ‘गूफी किड’ यानी कि एक शरारती बच्चा।
बता दें कि, वीडियो में देखा जा सकता है कि, अरविंद केजरीवाल जनता से रूबरू हो रहे है और उनके साथ कुछ जानकारी साझा कर रहे है। बात काफी सीरियस चल रही है और इसी बीच बच्चे को मस्ती सूझती है और वह डांस करने लगता है।
https://www.instagram.com/reel/DE7rgVgyZKE/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया और लिखा, “डर के डर से बौखलाई बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।”