उत्तर प्रदेश के कौशांबी में वक्फ बोर्ड की मनमानी देखने को मिली और कई हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया…बताया जा रहा है वक्फ बोर्ड ने 93 हेक्टेयर की 413 सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया…सर्वे और सत्यापन में इसका खुलासा हुआ है…सर्वे में इन जमीनों पर ईदगाह, कब्रिस्तान, दरगाह, करबला बने पाए गए….मामले की रिपोर्ट को डीएम ने शासन के लिए भेजा है…ये जमीन राजस्व अभिलेखों में जीएस लैंड में दर्ज है….