AIR INDIA

महाकुंभ मेला 2025 के लिए यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए दिल्ली और प्रयागराज के बीच रोजाना फ्लाइट्स शुरू करने का एयर इंडिया (Air India) ने एलान कर दिया है। ये अस्थायी उड़ान 25 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेंगी। बता दें कि, हर 12 साल में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले का आगाज हो गया है जिसमें करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने आएंगे।

एअर इंडिया (Air India) की नई सेवा दिल्ली-प्रयागराज रूट पर सिंगल फुल-सर्विस फ्लाइट ऑप्शन देगी, जिससे यात्रियों को इकोनॉमी क्लास के साथ-साथ प्रीमियम केबिन का भी विकल्प मिलेगा। दिन के समय की उड़ान दिल्ली के माध्यम से भारत और उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया समेत ग्‍लोबल स्तर पर कनेक्शन की सुविधा भी प्रदान करती है।

Air India की प्रयागराज के लिए फ्लाइट का शेड्यूल
25 जनवरी -31 जनवरी 2025
AI-2843: दिल्ली-प्रयागराज – प्रस्थान: 14:10, आगमन: 15:20
AI-2844: प्रयागराज-दिल्ली – प्रस्थान: 16:00, आगमन: 17:10

1 फरवरी – 28 फरवरी 2025
AI-843: दिल्ली-प्रयागराज – प्रस्थान: 13:00, आगमन: 14:10
AI-844: प्रयागराज-दिल्ली – प्रस्थान: 14:50, आगमन: 16:00

वहीं, इस साल का आयोजन खासतौर में काफी महत्तवपूर्ण है क्योंकि, 144 साल बाद खगोलिय संयोग बन रहा है। बता दें कि, 45 दिनों तक चलने वाले दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ मेल 45 दिनों तक चलेगा जिसमें 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। महाकुंभ के लिए यूपी सरकार ने खास व्यवस्थाएं की है जिनमें 55 पुलिस स्टेशन, 45000 पुलिस कर्मी, 30 पंटून पुल और महाकुंभ नगर शामिल है।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है