Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) 19 फरवरी से शुरू हो रही है लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जा रही है। वहीं, अब सूत्रों के हवाले से खबरे है रोहित शर्मा पाकिस्तान जा सकते है। हिटमैन पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने वाली सभी टीमों के कप्तान पहुंचेंगे।

हालांकि BCCI की तरफ से अभी तक मुहर नहीं लगाई गई है ना ही भारत सरकार की तरफ इसकी इजाजत मिलेगी या नहीं क्योंकि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने के लिए टीम इंडिया को भारत सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी जिसके बाद इंडिया और पाकिस्तान के मैच दुबई में शिफ्ट हुए है BCCI की तरफ से ICC को चिट्ठी लिखी गई थी जिसके बाद ICC और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बैठक हुई थी और फैसला हुआ था इंडिया और पाकिस्तान के मैच दुबई में होंगे 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला होगा जिसके लिए मेजबानी पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि, तकरीबन 29 साल बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी टुर्नामेंट (ICC Tournament) की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी करने का उसे मौका मिला था। बताया जा रहा है कि चैपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी की तरफ से शानदार उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाना है जिसमें सभी 8 टीमों के कप्तान का फोटो शूट भी होना है ताकि इसे यादगार बनाया जा सके।

वहीं, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फोटो शूट पाकिस्तान में ही होगा अब क्या रोहित शर्मा इससे शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे? बता दें कि, फोटो शूट की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि 19 फरवरी से पहले ही होगा। हालांकि, अभी इस टुर्नामेंट में करीब एक महीने का समय है तो देखना होगा कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को लेकर क्या फैसला लेगा।