CM आतिशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव की जैसे-जैसे मतदान के दिन पास आते जा रहे है, वैसे-वैसी चुनावी गहमागहमी भी बढ़ती जा रही है। वहीं, इस बीच दिल्ली के सीएम आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आतिशी पर कोड ऑफ कंडक्ट के आरोप में रिटर्निंग अफसर ने एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं, इसके साथ ही उन पर आरोप लगा है कि, उन्होंने निजी कार्यलय के लिए भी सरकारी व्हीकल का प्रयोग किया है।

बता दें कि, FIR में कहा गया है कि, चुनाव के एलान के बाद 7 जनवरी को करीब 2 बजकर 30 मिनट पर PWD के सरकारी वाहन का इस्तेमाल निजी चुनाव कार्यालय पर चुनाव से जुड़े काम के लिए किया जाता रहा। सीएम आतिशी की विधानसभा सीट कालकाजी के रहने वाले केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी एसएचओ को भी शिकाय दी।

वहीं, इस हाई प्रोफाइल सीट पर आम आदमी पार्टी ने विधायक आतिशी को एक बार फिर से मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने रमेश बिधुडी को टिकट दिया है जबकि, कांग्रेस ने यहां से अलका लांबा को टिकट दिया है।

आपको बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मतदान होगा जबकि, 8 फरवरी को मतगणना होगी। दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है। जबकि, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है