बीजेपी की तीसरी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार रात तीसरी लिस्ट जारी की लेकिन इस सूची में सिर्फ एक ही नाम शामिल था। पार्टी ने करावल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट मिला है। बता दें कि, बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में करावल नगर से सिटिंग विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट देने के बजाय कपिल मिश्रा को टिकट दे दिया जिसके बाद MLA मोहन सिंह खासा नाराज दिख रहे थे और एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू से बातचीत करते हुए वो भावुक भी हो गए थे और रोते हुए कहा था कि बीजेपी आलाकामान ने जो भी फैसला लिया है वो उन्हें मंजूर होगा।

बता दें कि, इसके कुछ देर बाद ही पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की और उसमें सिर्फ एक नाम शामिल था मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दे दिया है। वहीं, मोहन सिंह ने कहा कि, आलाकमान ने उन पर भरोस जताते हुए उनकी सीट बदली है लेकिन मैं यह सीट जीत कर दिखाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि, “मेरे अंदर कोई काबिलियत देखी होगी. विपरीत परिस्थितियां और जातीय समीकरण ठीक न होने की वजह से बीजेपी यहां से हार रही थी इसलिए मेरी पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं यह सीट जीत कर दिखाऊंगा।”

दिल्ली BJP ने तीसरी लिस्ट में जारी किया एक ही नाम, करावल नगर विधायक को अब इस सीट से मिला टिकट

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है