ग्रेटर फरीदाबाद एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा की अध्यक्षता में नहर पार क्षेत्र में बसी सोसाइटीज की समस्याओं के समाधान हेतु बनाए गए ग्रेफा एसोसिएशन पटल को आम जनसमस्याओं के लिए अधिक व्यापी और समग्र बनाने के उद्देश्य से ओजोन पार्क सोसाइटी के क्लब हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया। 25 से ज़्यादा सोसाइटीज की RWA के पदाधिकारियों की सहभागिता से संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य रूप से बिजली, पानी , सीवर, सुरक्षा और अपराध के विषयों पर पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं रखीं व ग्रेफा एसोसिएशन संस्था में अपनी आस्था जताते हुए समाधान की रूपरेखा तैयार की।

संस्था के अध्यक्ष ओपी शर्मा, महासचिव विकास खत्री व कोषाध्यक्ष पारस भारद्वाज ने सभी समस्याओं को राजनीतिक, आधिकारिक व न्यायालय के माध्यम से समाधान का आश्वासन दिया। सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्रेफा एसोसिएशन के तत्त्वाधान में संस्था की सदस्यता बढ़ाने व विभिन्न नागरिक समितियां तैयार करने की मांग की जिससे मूलभूत समस्याओं के प्रति अधिकारियों और चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही तय की जा सके। उपस्थित सभासदों ने लगातार चलती आ रही मूलभूत समस्याओं के जस के तस रहने और बिल्डर्स द्वारा की जा रही मनमानी पर कड़ा विरोध जताया। हरियाणा सरकार के शहरी निकाय कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से नागरिकों को खासी उम्मीदें हैं क्योंकि अधिकतर समस्याओं का निराकरण उनके मंत्रालय के अधीन आने वाले नगर निगम व फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारक्षेत्र में आता है।

बता दें कि, इस बैठक में मुख्य रूप एमराल्ड सोसाइटी ,आरपीएस पाल्म्स, एसआरएस रेजीडेंसी, सेक्टर 75 के विभिन्न ब्लॉक्स के पदाधिकारीगण, शिव साईं ओजोन सोसाइटी, पियूष हाइट्स, अमोलिक हाइट्स, वशिष्ठ हाइट्स, हेरिटेज सोसाइटी, डी ब्लॉक, आरपीएस सवाना, केएलजे बी ब्लॉक व अन्य नहरपार सोसाइटीज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। ग्रेफा एसोसिएशन की तरफ से विकास खत्री, पारस भारद्वाज, अरुण भारतीय, अधिवक्ता कृपा राम, पी एन भट्ट, नरवीर यादव, रिंकू सिलानी, सतिंदर दुग्गल,आर पी उनियाल व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

By admin