‘सुंदरता में लगाए चार चांद’
चैनल 4 हेल्थ की खास सीरिज ‘सुंदरता में लगाए चार चांद’ में आप सभी का स्वागत है…क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा चमकदार और बेदाग रहे? क्या आप भी महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट के बाद भी अपनी त्वचा में वो निखार नहीं पा रहे हैं जिसकी आप चाह रखते हैं ?
अगर हां, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दही और शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन में वो ग्लो आएगा। जिसकी आप उम्मीद करते हैं और आपकी स्किन चमक उठेगी। आज की इस वीडियो में हम आपको शहद और दही के पेस्ट के कुछ फायदे बताने जा रहे हैं जो आपको चेहरे पर कोरियन ग्लो देगा।
शहद-दही पेस्ट के लगाने के फायदे
फेस पर रहती है नमी
दही और शहद दोनों ही स्किन को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। दही आपकी स्किन को लंबे समय तक नमी देती है। वहीं गर्मियों में भी ये फायदा करता है और सर्दियों में भी चेहरे को रूखा होने से बचाता है।
स्किन को साफ करता है
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो आपकी स्किन को साफ करने में काफी मदद करता है और त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है। अगर कई दिन तक आप इस पेस्ट को लगाते हैं, तो आपकी स्किन में एक अलग ही चमक लौटती है।
चेहरे को बनाता है चमकदार
शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये आपकी स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं और त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को हटाते हैं। आपकी स्किन में ग्लो आ जाता है।
झुर्रियों को करता है खत्म
दही और शहद का पेस्ट आपकी स्किन से झुर्रियों को खत्म करता है। वहीं दही और शहद दोनों ही स्किन को तनावमुक्त बनाने में मदद करते हैं। जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। रेगुलर आप इस फेसपेक को लगाते हैं तो आपके चेहरे से झुर्रियां खत्म होने लगती हैं और आपका चेहरा चमकदार बना रहता है।
दही और शहद का पेस्ट बनाने की सामाग्री
2 बड़े चम्मच दही
1 बड़ा चम्मच शहद
1 चम्मच नींबू का रस (वैकल्पिक)
शहद-दही पेस्ट बनाने का तरीका
एक बड़े प्याले में दही और शहद मिलाएं
यदि आप नींबू का रस डालना चाहते हैं, तो इसे मिश्रण में मिलाएं
मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और एक चिकना पेस्ट बनाएं
पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रखें
पेस्ट को गरम पानी से धो लें और अपने चेहरे को सूखने दें
सेहत से जुड़ी ऐसी ही शानदार वीडियो देखने के लिए चैनल 4 हेल्थ को सब्सक्राइब करिए… और वीडिय़ो पसंद आई हो, तो लाइक,कमेंट के साथ साथ शेयर करना ना भूलिए…