उत्तर भारत सहित दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सर्दी और कोहर का डबल अटैक पड़ रहा है। शनिवार की शाम दिल्ली के अधिकत्तर इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आईएमडी के मुताबिक सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहम कम रही जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
भारतीय रेलवे के मुताबिक राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
IMD के अनुसार हल्की बारिश और कोहर के चलते ठंड बढ़ गई है। शनिवार को आर्द्रता 100 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी सर्दी का सितम जारी है। हिमाचल प्रदेश में ठंड हवाएं चल रही है। वहीं, स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि मैदानी और निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का आशंका जताई है।