IRCTC Website Down

भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट IRCTC एक बार फिर डाउन हो गई है जिससे तत्काल टिकट बुक करने में लोगों की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करने के साथ है टिकट स्टेटस और पीएनआर (PNR) जैसी चीजें भी देखी जा सकती है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Tweet

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है