Delhi-NCR

उत्तर भारत सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, दिल्लीवासियों को ठंड के साथ साथ डबल अटैक भी लग सकता है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में बारिश के आसार जताए है जिससे तापमान में और गिरावट होगी साथ-साथ सर्दी भी बढ़ेगी। शुक्रवार को देर रात 11.30 से लेकर 2.30 बजे तक दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिट शून्य पहुंच गई थी।

बता दें कि, शनिवार की सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 400 मीटर दर्ज की गई। हालांकि, रात में फ्लाइट्स का परिचालन कोहरे के कारण प्रभावित हुआ लेकिन अब स्थिति सामान्य है। वहीं, राजधानी दिल्ली का सुबह 5.30 बजे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, दिल्ली सहित पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। जबकि, दिल्ली में आज शाम या रात से बारिश होने की आशंका है जो कल तक जारी रहेगी। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोत्तर देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें कि, बीते कुछ दिन पहले ही राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट हुई। इसके बाद इस वीकेंड भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है