क्या महाकुंभ में बैन है मुसलमानों की एंट्री ?
महाकुंभ… जैसा कि, नाम से ही विदित है…. ऐसा कुंभ जो महान है… जहां ना केवल धर्म बल्कि, भारत के सभी पंथों, संप्रदायों और विचारों का समागम है… लेकिन अब महाकुंभ राजनीति की भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है… महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर सवाल उठाए जा रहे है… हालांकि पिछली सरकार के दौर में मुस्लिमों का महाकुंभ में ना केवल प्रवेश था, बल्कि मुस्लिम महाकुंभ में दुकानें भी लगाते हुए दिखाई देते थे…. लेकिन अबकी बार सवाल उठाए जा रहे हैं कि, मुस्लिम की एंट्री महाकुंभ में होगी या नहीं..
देखिए सबसे पहले आपको बताते हुए चलते है कि, महाकुंभ की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ली हुई है… आपको याद होगा कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सभी रेहडी और दुकान मालिकों को अपने नाम की नेम प्लेट लगाने के आदेश भी जारी किए थे… जिसको सुप्रीम कोर्ट ने नाकार दिया था… अब बात आती है कि महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर, महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में रखी है..
बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में ज्यादातर हिंदु पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की है…वही संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में गैर-हिंदुओं की एंट्री को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अपना रुख साफ कर दिया है… अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पूरी ने कहा, “कुम्भ में वो मुस्लिम न आएं, जो उनका धर्म भ्रष्ट कर सकते हैं… उन्हें जूस की दुकान, खाने की दुकान, चाय की दुकान न लगाने दी जाए… क्योंकि वे जिहाद करते है.” उन्होंने आगे कहा कि, उनसे जान-बूझ कर थुकवाया जाता है, उन पर रोक लगनी चाहिए..
वही ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान ने भी काफी सनसनी फैला दी थी… हाल ही में रजवी ने कहा था कि, जहां महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है… वो जमीन वक्फ की है… जिससे भी साधु-संतो में महाकुंभ में मुस्लिम की एंट्री पर विवाद बना हुआ है… बता दें कि, ये विवाद आज का नहीं है लंबे समय से महाकुंभ में गैर सनातनी की एंट्री पर विवाद चलता आ रहा है…
कुंभ का उद्देश्य ही ये है कि, जहां विभिन्न धर्म, संप्रदाय के लोगों का आपस में मिलन होता हो…इसलिए दुनिया भर से लोग यहां आते है, मिलते है, बातें करते है, भविष्य में धर्म सुधार के नये नये आयाम भी खोजते हैं…ऐसे में अगर कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को बैन किया जाता है, तो सीधी सी बात है कि, ये संविधान की अवहेलना होगी…