HMPV

ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस यानि HMPV के चीन के बाद भारत में भी दस्तक दे दी है। मुंबई में अब एक नया मामला सामने आया है। मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में छह महीने की बच्ची संक्रमित पाई गई है। भारत में अब तक इसके कुल 8 मामले सामने आ चुके है। वहीं, इस वायरस के चीन में मामले बढ़ने के बाद भारत में भी लोग डरने लगे है और इस वायरस की तुलना कोविड19 से करने लगे है।

बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि, यह कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान साल 2001 में हुई थी और यह सालों से दुनिया में फैल रही है। चीन में HMPV के मामलों में इजाफ हो रहा जिस पर भारत सरकार नजर बनाए हुए है। वहीं, मुंबई में जिस बच्ची में एचएमपीवी का मामला सामने आया है वह सिर्फ 6 महीने की है। 1 जनवरी को बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने नए रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए ये पुष्टि की है कि वह HMPV से संक्रमित है।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस जो फेफड़ों और सांस नली में इंफेक्शन पैदा करता है और यह सामान्य सर्दी या फ्लू जैसी स्थिति पैदा कर देता है। जो लोग पहले से बीमार या एलर्जी से ग्रस्त होंगे, उनमें HMPV संक्रमण आम बात है।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है