Delhi Assembly Election

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का आज ऐलान होगा। दोपहर दो बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीख का एलान करेगा। बताया जा रहा है कि, राजधानी में चुनाव एक ही चरण में हो सकते है। वहीं, इससे पहले चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव फरवरी में हो सकते है।

बता दें कि, इस बार दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 है वहीं, महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है। आपको बता दें कि, फाइनल वोटर लिस्ट काफी विवादों की बीच जारी की गई है जिसमे वोटर लिस्ट से वोटर्स के नाम हटाने के आरोप लगाए गए थे।

वहीं, कुछ दिन पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने के लिए अर्जी दाखिल करने के आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि, दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव की 7.26 लाख और 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 3.10 लाख मतदाता बढ़ गए है। साल 2020 में दिल्ली में 1.47 करोड़ वोटर्स थे जबकि, अब 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *