Pataudi hailstrom

मैदानी इलाकों में हो रही बारिश ने ठंड की ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं, गुरुग्राम के पटौदी व आसपास के इलाकों में हुई तेज बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। देर रात पटौदी इलाके में हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को 70 प्रतिशत तो सरसो की फसल को 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है। इसी तरह से सब्जियो की फसल भी तबाह हो गई है।

पटौदी और आसपास के किसानों की माने तो देर रात 11 बजे के बाद हुई ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुचाया है। सुबह होने पर जब किसान अपने खेतों में पहुचे तो पाया कि सरसो ओर गेंहू की फसल में लगभग एक फुट बर्फ जमी हुई है। जिसके चलते सरसो तो पूरी तरह से बर्बाद हो गई जबकि गेंहू में 70 प्रतिशत नुकसान का अंदाजा लगाया जा था है। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से बरसात की वजह से खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाए जाने की मांग की है।

किसानों का कहना है कि सरकार खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवा कर उन्हें उचित मुआवजा देने का काम करे, जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके। वरना कुदरत ने तो उन्हें कही का नही छोड़ा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *