Delhi Rain

मैदानी इलाकों में जहां बारिश ने दस्तक दी है तो वहीं पहाडों पर जमकर हो रही बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से कई वाहन फंसे हुए है। पर्यटकों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान माइनस में चला गया है। लोग बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए दूर-दूर से पहाड़ों का रुख कर रहे है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 सालों में दिसंबर के महीने में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अधिकतम तापमान में तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है। वहीं, 27 दिसंबर यानि कि कल रात 2.30 बजे से बारिश हो रही थी। दिन के तापमान में 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है। IMD के मुताबिक दिल्ली में पांच सालों में दिसंबर का सबसे कम तापमान था।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और रूक-रूक कर बारिश होगी। इसके अलावा दिन में भी एक-दो बार हल्की बारिश होने की आशंका है। ज्यादातर क्षेत्रों में धुंध और हल्का कोहरा छाए रह सकता है।

स्काईमेट एजेंसी के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मध्य बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी संभव है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। वहीं, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है।

हालांकि अच्छी खबर ये है कि बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और अब GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं। केंद्रीय प्रदूषण सूचकांक बोर्ड के मुताबिक, आज दिल्ली का एक्यूआई घटकर ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया।

By admin