Arvind Kejriwal and Congress

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हलचल देखने को मिल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनाव से पहले तनातनी देखने को मिल रही है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि आप INDIA ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है जिसके लिए वह दूसरों दलों से बातचीत करेगी। दिल्ली की सीएम आतिशी और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह इस मुद्दे को लेकर आज दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में भारी नारजगी है जिसको लेकर पार्टी अलायंस से कांग्रेस को बाहर करना चाहती है। आप का आरोप है कि बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस काम कर रही है। कांग्रेस के नेताओं की तरफ से हो रही लगातार बयानबाजी से आप के नेता नाराज है। वहीं, एक दिन पहले ही आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली यूथ कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

बता दें कि, दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कल यानि 25 दिसंबर की शाम पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दी थी । इस शिकायत में अक्षय ने आरोप लगाया था कि, आम आदमी पार्टी ने अपनी योजनाओं के जरिए लोगों को गुमराह किया है और उनके साथ धोखा किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *