Train Delayed

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे की शुरूआत हो गई है। 25 दिसंबर को घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स ने लेट से उड़ान भरी। वहीं, आज यानि 26 दिसंबर को भी दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिला जिससे यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हुआ। इसका असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ा, देश के अलग-अलग हिस्सों से राजधानी दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही है। रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि, एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है फिर भी सभी उड़ानों का संचालन सामान्य से चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 दिसंबर तक दिल्ली में सुबह और देर रात घना कोहरा छाय रहेगा। वहीं, आशंकि रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। बादल छाए रहने और शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना है।

हालांकि, इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। बता दें कि, हवा की गति बढ़ेगी और दोपहर के समय उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा से 8 किमी प्रति घंटे से कम की गति से चलेगी। शाम और रात के समय हवा की गति फिर से कम हो जाएगी और उत्तर दिशा से 4 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी।

क्रिसमस के दिन भी राजधानी की वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” रही जबकि, दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 336 के साथ “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *