राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की सी बारिश ने ठंड की ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं, प्रदूषण के स्तर में कुछ राहत तो मिली लेकिन 25 दिसंबर यानि कि आज की शुरूआत कोहरे के साथ हुई जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और इसका असर फ्लाइट्स पर भी देखने को मिला और ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने सुबह के समय घरे कोहरे की आशंका जताई और इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आईजीआई एयरपोर्ट पर घना कोहरा देखने को मिला। रनवे पर विजबिलिटी 125 मीटर से भी कम रही जिस कारण उड़ान परिचाल पर भी असर पड़ने की संभावना है।
वहीं, एक ट्वीट में, दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा, “लैंडिंग और टेकऑफ़ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।”
बता दें कि, दिल्ली का आज यानि 25 दिसंबर 2024 को औसत एक्यूआई गंभीर श्रेणी से घटकर बेहद खराब श्रेणी में आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज एक्यूआई 333 दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन के वक्त आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 26-28 दिसंबर के बीच दिल्ली में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है।