Lakhimpur Akash Lala Death: समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा नेता आकाश लाला ने बीती रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हैरानी की बात यह है कि कुछ साल पहले आकाश की बड़ी बहन और छोटे भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी।

ये मामला है लखीमपुर खीरी जिले के गोला कस्बे का. गोला पुलिस अधीक्षक अजेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। आकाश लाला की आत्महत्या की खबर से शहरवासी सदमे में हैं. जिसने भी यह सुना वह आकाश लाला के घर की ओर दौड़ पड़ा। आकाश लाल काफी मिलनसार थे. उनके घर के सामने पूरी भीड़ जमा हो गई.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव | SP leader Akash lala | सपा नेता ने की आत्महत्या |  Lakhimpur Kheri News | Latest News | Samajwadi Party | SP Leader Death | |  पूर्व

उनके परिवार के अनुसार, आकाश लाला बुधवार शाम को दिल्ली से उड़ान भरकर लखनऊ होते हुए गोला स्थित अपने घर लौट आए। वह सीधे घर जाने के बजाय पौराणिक शिव मंदिर गए। वहां उन्होंने भगवान बुलनट की पूजा की, घर गए और अपने कमरे में सो गए।

गुरुवार सुबह जब वह अपने कमरे से नहीं निकला तो उसकी मां सुनीता सक्सेना ने परिजनों को जानकारी दी। घटना की जानकारी होने पर पूर्व सपा सांसद विनय तिवारी समेत कई शहरवासी भी मौके पर पहुंच गए। वहां देखा कि आकाश मृत पड़ा है।

छात्र नेता की मौत से समाजवादी पार्टी में हड़कंप मच गया. पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आकाश लाला के निधन पर अत्यंत दुख प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. सपा सुप्रीमो ने लिखा, ”समाजवादी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लखीमपुर खीरी निवासी श्री आकाश लाला जी का निधन, अत्यंत दु:खद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि!”

By admin