Rahul Gandhi

महंगाई से पूरा देश परेशान है। बाजार में जाओ तो जेब ही ढीली नहीं होती बल्कि बैंक बैलेंस भी हिल जाता है। वहीं अब इसी मुद्दे को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उठाया है। मंगलवार सुबह-सुबह उन्होंने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया और देश में बढ़ती महंगाई को लेकर खूब सुनाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा। लहसुन कभी 40 रुपये किलो था आज 400 रुपये किलो है। बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार!

 

राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है वो दिल्ली के गिरी नगर के सामने हनुमान मंदिर की सब्जी मंडी का वीडियो है। इस वीडियो में राहुल गांधी को महिलाएं कहती नजर आ रही है कि उन्होंने राहुल गांधी को चाय पर बुलाया है ताकि, वह यहां आकर देखें कि कितनी महंगाई है जिससे हमारा बजट बहुत ज्या बिगड़ रहा है।

राहुल गांधी से मिलकर महिलाओं ने कहा कि, सैलरी तो किसी से नहीं बढ़ रही है लेकिन महंगाई बढ़ती जा रही है और घटने का नाम नहीं ले रही है, आगे और भी बढ़ेगी। वहीं, वीडियो में राहुल गांधी महिलाओं से पूछते है कि आज क्या खरीद रही हो ? इस पर एक महिला उनसे कहती है कि थोड़ा सा प्याज और थोड़ा सा टमाटर ताकि कुछ तो चल जाए।

कांग्रेस नेता राहुल ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमे सब्जी वाला कहता है कि इस बार बहुत महंगाई है इससे पहले इतनी महंगाई कभी नहीं हुई। राहुल सब्जी वाले से पूछते है कि लहसुन कितना का है तो सब्जी वाला कहता है कि 400 रुपये किलो चल रहा है।

राहुल गांधी जब एक महिला से पूछते है कि आपको क्या लगता है कि महंगाई क्यों बढ़ रही है ? महिला कहती है कि सरकार इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है उन्हें तो सिर्फ भाषणों से मतलब है। जो चीज पहले 500 रुपए की आती थी आज वो 1000 रुपये की आती है। अब खर्चा कम करना है तो कटौती करनी ही पड़ेगी।

By admin