Travis Head

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। MCG में होने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। वहीं, इस मुकाबले में सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को अपनी चोट के कारण फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। वहीं, कोच को पूरा विश्वास है कि वो मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट होंगे।

बता दें कि, प्लेइंग 11 कल यानि 25 दिसंबर को तय होगी। वहीं, अगर बात सैम कोंस्टास की बात करें तो वो भारत के खिलाफ 19 साल और 85 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवाल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि, क्रिसमस के दिन प्लेइंग 11 की पुष्टि हो जाएगी।

मैकडोनाल्ड ने कहा- हेड की फिटनेस को लेकर चिंता हैं क्योंकि वह 100% फिट नहीं हैं। ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय हेड को बहुत मामूली क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा और बारिश के कारण मैच समाप्त होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की बहुत ही संक्षिप्त दूसरी गेंदबाजी पारी में उन्होंने फील्डिंग नहीं की।

मैकडोनाल्ड ने कहा- फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है, क्या उसे (हेड) आधिकारिक तौर पर बाहर कर दिया गया है? अभी इस पर वह श्योर नहीं हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह खेलेगा। वह दौड़ने में सक्षम है, इसलिए मुझे लगता है कि मैच के समय वो पूरी तरह से एक्ट‍िव हो जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *