Gaaba Test Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत को 445 रनों का विशाल स्कोर दिया। वहीं, मैच के चौथे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया का बना बनाया खेल बिगाड़ दिया है। दोनों ही बल्लेबाजों ने 39 रनों की नाबाद पार्टनरशिप से टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा दिया।

बता दें कि, दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 252/9 रन था। आकाशदीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) क्रीज पर डटे हुए है। वहीं, भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत थी जिसे आकाशदीप ने चौका जड़कर पार कर दिया। वहीं, इसके बाद ड्रेसिंग रूम में बैठ कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली खुश हो गए। हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर भी खुशी वापसी आई।

आपको बता दें कि, मैच के चौथे दिन भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली। जबकि के.एल. राहुल 84 रनों को साथ हाई स्कोरर थे। वहीं, स्टार्क को 3 विकेट, हेजलवुड और लायन को 1-1 विकेट मिले। आकाशदीप विराट कोहली का बल्ला लेकर बल्लेबाजी करने आए। आकाशदीप ने जो टेंपरामेंट और धैर्य दिखाया वो इस टेस्ट मैच में खुद कोहली ने नहीं दिखाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करके भारत को फॉलोऑन से बचा लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *