संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। वहीं, राज्यसभा में शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। भारी हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी नोंक-झोक हुई।
उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि, आपको एक का बेटा बर्दाशत नहीं हो रहा है। इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाव दिया और कहा कि, आप किसान के बेटे है तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं।
बता दें कि, राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा को देखते हुए सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि, मैंने आपको बहुत बर्दाशत किया है लेकिन आपको किसान का बेटा बर्दाशत नहीं हो रहा है। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति पर एक बार फिर से पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि, आप बीजेपी सांसदों को बोलने का मौका दे रहे है लेकिन कांग्रेस को नहीं… हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए है।
राज्यसभा में हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस से कहा, “आप लोगों को 24 घंटे एक ही काम है। आप लोगों को पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है। मैं देश के लिए जान दे दूंगा लेकिन झुकूंगा नहीं।”
बता दें कि, राज्यसभा में आज एक बार फिर से अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठा जिस पर बीजेपी सांसद राधा मोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के इस कदम की निंदा की और कहा कि ये नोटिस के खिालफ है। 14 दिनों का नोटिस देना जरूरी है।