दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की बदली सीटदिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की बदली सीट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 20 कैंडिडेंटस के नाम शामिल है। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदली है। उन्हें इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है।

बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने नंवबर में पहली सूची जारी की थी जिसमें 11 प्रत्याशियों का नाम शामिल था। इस सूची में छह ऐसे कैंडिडेटस है जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए। जबकि तीन निवर्तमान विधायकों टिकट दिया।

AAP ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है।

Delhi AAP Candidate List 2025: दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की सीट बदली, हाजी युनूस का कटा टिकट

Delhi AAP Candidate List 2025: दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की सीट बदली, हाजी युनूस का कटा टिकट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *