सीजन की आज सबसे सर्द सुबह, राजधानी में फिर बढ़ने लगा प्रदूषणसीजन की आज सबसे सर्द सुबह, राजधानी में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण

दिल्ली में पिछले तीन दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में रहने के बाद अब ये एक बार फिर खराब श्रेणी में लौट गया है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रात और तड़के सुबह की ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने भी पारे में गिरावट की संभावना जताई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का औसत AQI 165 था जबकि, शुक्रवार को यह आंकड़ा 32 अंक बढ़कर 197 हो गया, जो कि खराब श्रेणी से केवल 3 अंक नीचे है और अब सुबह 6 बजे के अपडेट के मुताबिक ये बढ़कर 212 हो गया है। वहीं कई अलग-अलग इलाकों में भी हवा का स्तर खराब बना हुआ है।

बता दें कि, दिसंबर महीने की शुरूआत में ही एक सकारात्मक परिवर्तन देखा गया है, जब हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब श्रेणी से ‘खराब’ श्रेणी में आ गया और बीते तीन दिनों से यह ‘मध्यम श्रेणी’ में ही बना हुआ है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर का महीना बिल्कुल विपरित है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *