बंपर जीत के बाद भी महाराष्ट्र में महायुति में सब कुछ ठीक नहीं है। अभी तक सीएम के नाम का भी ऐलान नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं महायुति की मीटिंग से ठीक पहले एकनाथ शिंदे के गांव चले जाने से सस्पेंस और गहरा गया था।वहीं अब महाराष्ट्र की सियासत में पद को लेकर भी खुलकर दावेदारी सामने आ गई है। शिवसेना नेता और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने खुलकर कहा है कि उनकी पार्टी शिवसेना को गृह मंत्रालय चाहिए। एकनाथ शिंदे ने भी उसकी मांग की है। गृह विभाग की मांग कोई गैर नहीं है। अगर बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पद जाता है तो हमें गृह मंत्रालय चाहिए। एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री रहते हुए हमने उन्हें गृह मंत्रालय दिया था। वहीं एकनाथ शिंदे के उनके गांव जाने के सवाल पर संजय ने कहा की जब भी मुख्यमंत्री कोई बड़ा फैसला लेते हैं या फिर मानसिक शांति चाहिए होती है तो वो अपने गांव जाते हैं।