Faridabad: बिजली कंपनियों का घाटा होगा कम ! डॉ. तृप्ता ठाकुर ने PC कर दी जानकारीFaridabad: बिजली कंपनियों का घाटा होगा कम ! डॉ. तृप्ता ठाकुर ने PC कर दी जानकारी

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की आरडीएसएस योजना के तहत देश की बिजली वितरण कंपनियों के टैक्निकल और कॉर्मिशियल (एटीएंडसी) घाटे को कम करके उनकी यानि कि “डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए तकनीकी वाणिज्यिक सुधार“ पर दो दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) कार्यक्रम राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉरपोरेट कार्यालय सेक्टर-33 में शुरू किया गया। जिसके तहत देश राज्यों में जूनियर लेवल पर डिस्कॉम कर्मचारियों के कौशल में सुधार किया जा सके। कार्यक्रम का उद्घाटन एनआईएसई के महानिदेशक डॉ. मोहम्मद रिहान, एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर, के साथ-साथ एनपीटीआई के अन्य वरिष्ठ निदेशकों और कार्यक्रम समन्वयकों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

 

By admin