भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर टॉफी खेली जा रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया जहां टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, अब सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा।
बता दें कि, दूसरे टेस्ट से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइ़ड स्ट्रेन के चलते एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए है। हेजलवुड ने पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया। आपको बता दें कि, पिछली बार जब एडिलेड में टेस्ट मैच खेला गया था तो वहां हेजलवुड ने 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे।