हरियाणा के गुरुग्राम में बिहार के मोस्ट वांटेड 2 लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर कर उसे ढेर कर दिया गया है। 26 वर्षीय सरोज की मौत हो गई, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया औऱ एक फरार हो गया। वारदात आज सुबह गुरुग्राम के गुर्जर इलाके की है जहां क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी के बिहार का मोस्टवांटेड गैंगस्टर बदमाश सरोज अपने 2 अन्य साथियों के साथ आने वाला है ।
बता दें कि, सूचना पर क्राइम ब्रांच ने बार गुर्जर इलाके में ट्रैप लगाया और जैसे ही संदिग्ध गाड़ी में सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया वैसे ही सरोज और अन्य बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ की फायरिंग में सरोज को गोलियां लगी थी जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान सरोज की मौत हो गयी।
गैंगस्टर सरोज पर जेडीयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी मांगे जाने का मामला बिहार के सीतामढ़ी में दर्ज किया गया था जिसमें सरोज फरार चल रहा था। म्रतक पर हत्या,हत्या के प्रयास,रंगदारी ,लूट डकैती जैसे दर्जनों संगीन मामले बिहार और इसके आसपास के इलाकों में दर्ज है। बहरहाल क्राइम ब्रांच ने म्रतक के शव को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।