Summer Skin Care टिप्स को अगर आप अभी से फॉलो करना नही शुरू किए हैं तो आने वाले कुछ ही दिनों में आपकी स्किन का कलर चंबल के डांकुओं से मिलने लगेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 30 से 35 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में अगर आप बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर निकलते हैं तो इससे आपकी स्किन बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। न केवल सनटैन बल्कि स्किन कैंसर और त्वचा संबंधी कई अन्य समस्याएं भी आपको घेर सकती हैं। इसलिए Amazon Store से आपके लिए हम यहां ऐसी 5 Best Sunscreen दे रहे हैं जिसकी SPF वैल्यू 50 या उससे ज्यादा है।
ये सनस्क्रीन आपकी स्किन को धूप से फुल सुरक्षा देती हैं और आप इसको लगाने के बाद भयानक सनटैन से भी काफी हद तक बचे रहेंगे। आइए अब इन सनस्क्रीन पर मिल रही छूट पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
50 ग्राम के पैक वाली इस Sunscreen को बॉडी और चेहरे दोनों पर लगाया जा सकता है। अगर आप हाल फिलहाल में कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस सनस्क्रीन को तुरंत ऑर्डर करना ही आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि ट्रिप से आने के बाद हो सकता है कि आपके चेहरे और हाथ से लेकर पैर तक सनटैन की एक मोटी परत जम जाए और इससे यह सनस्क्रीन आपको बचाए रख सकती है। यह सनस्क्रीन मुख्य रूप से यूवीए और यूवीबी रेज से आपको सुरक्षित रख सकती हैं।
SPF 50 Sunscreen के बेस्ट विकल्प में इस सनस्क्रीन को भी लोग जरूर पसंद करते हैं। इस सनस्क्रीन को इस्तेमाल करने के बाद सूर्य की किरणों से स्किन को होने वाले कई दुष्परिणामों से बचा सकते हैं। जैसे कि यह यूवी ए, यूवी बी, और ब्लू लाइट से स्किन को प्रोटेक्शन दे सकती है। खासकर यह सनस्क्रीन उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छी है जिनकी स्किन ऑयली, कॉम्बिनेशन स्किन और मुहांसों वाली स्किन है।
80 ग्राम के पैक में मिल रही इस Ultra Sheer Sunscreen में SPF 50+ मिलता है और ब्रॉड स्पेक्ट्रम वाली इस सनस्क्रीन में UVA और UVB मोड भी आपको मिलेगा। ब्लू लाइट का प्रोटेक्शन मिलने की वजह से इस सनस्क्रीन में नो व्हाइट कास्ट भी है। वॉटर रेजिस्टेंट वाली इस बेस्ट सनस्क्रीन से आपको नॉन स्टिकी फायदा मिलता है। इस सनस्क्रीन को ऑयली, ड्राय और सेंसिटिव स्किन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Sunscreen या कोई भी क्रीम लगाने के बाद पसीना आना या स्किन पर पानी लगना बहुत ही सामान्य सी बात है और इससे आपकी क्रीम छूट भी सकती है। लेकिन इस सनस्क्रीन को लगाने के बाद आपको चाहे पसीना आए या आप पानी में भीगें यह काफी हद तक आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करती है। यूवीए रेज से यह सनस्क्रीन हाईएस्ट ग्रेड का प्रोटेक्शन देती है। इसका अल्ट्रा मैट टेक्सचर स्किन पर बड़े अच्छे से मिक्स हो जाता है।