एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में राज्यपाल को सौंपा इस्तीफाएकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की और अब सवाल ये है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा ? फिलहाल इस पर मंथन जारी है। वहीं, इस बीच एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजदूगी में राज्यपार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

राजभवन पहुंचकर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दिया। एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता नरेश म्हस्के ने मुख्यमंत्री के पद को लेकर कहा कि महायुति का नेता ही महाराष्ट्र का सीएम होगा। इसका फैसला जल्दी हो जाएगा। बता दें कि, एकनाथ शिंदे ने अपना इस्तीफा बीजेपी के विधायक दल की बैठक से पहले दिया है।

By admin