मोहम्मद शमीमोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार है। वो बुधवार से आगामी रणजी टॉफी मैच में बंगाल के लिए खेलेंगे और उनका मुकाबला मध्य प्रदेश के खिलाफ होगा। वहीं, चैंपियंस टॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए यह एक अच्छी खबर है और जल्द ही टीम इंडिया में जल्द वापसी कर सकते है।

बता दें कि, पिछले साल नवंबर में अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर है और हाल ही में बॉर्डर गावस्कर टॉफी के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया और अब मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे।

आपको बता दें कि, 34 साल के मोहम्मद शमी ने विश्व कप खत्म होने के बाद अपनी दाहिनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी जिसके बाद से ही वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हो गए थे।

By admin