Byjus : लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रही एडुटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब इस कंपनी के खिलाफ कर्ज देने वाले विदेशी निवेशकों ने दिवालिया याचिका दायर की है। इस सप्ताह की शुरुआत में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ में याचिका दायर की गई थी।
क्या है मामला
दरअसल, नवंबर 2021 में बायजू ने लेंडर्स से 1.2 अरब डॉलर की टर्म लोन सुविधा (TLB) हासिल की। इसके बाद लेंडर्स और बायजू के बीच विवाद शुरू हो गया। अब जिन लेंडर्स ने दिवालिया की याचिका दायर की है, उन्होंने कुल टर्म लोन में करीब 85 फीसदी रकम दिए हैं। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक बायजू ने कहा एनसीएलटी के समक्ष लेंडर्स द्वारा की गई कोई भी कार्यवाही समय से पहले और आधारहीन है।Byjus
कंपनी ने बताया कि उसकी दो सब्सिडयरी इकाइयों व्हाइट हैट जूनियर और ओस्मो में हुए नुकसान के चलते उसका परिचालन घाटा बढ़ा। इनसे लगभग 3,800 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो कुल घाटे का 45 प्रतिशत है। कंपनी ने बताया कि बायजू की अन्य सब्सिडयरी आकाश और ग्रेट लर्निंग का कारोबार क्रमशः 40 प्रतिशत और 77 प्रतिशत की दर से बढ़ा।Byjus