डरबन के किंग्सीमीड स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का आज पहला मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा और टॉस मैच से पहले आधे घंटे यानि कि 8 बजे होगा।
भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे और इस मुकाबले में वो मजबूत प्लेइंग-11 के साथ उतरना चाहेंगे। अगर बात भारत की सलामी जोड़ी की करें तो अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे जबकि, मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या, कप्तान सूर्या, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह रहेंगे।
वहीं, दोनों ही टीमों से एक-एक खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम टीम में ऑलराउंडर एंडिले सिमलेन को डेब्यू का मौका दे सकते है जबकि, भारत की तरफ से ऑलराउंडर रमनदीप सिंह हो सकते है।
भारत-साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन/गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबा पीटर, केशव महाराज और ओटनील बार्टमैन