भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल इन दोनों राज्य में बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ही 75 से ज्यादा नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में इन सभी नेताओं को निष्कासित किया है। सबसे पहले बात महाराष्ट्र की करें तो पार्टी ने यहां पर 37 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के 40 कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।