भारतीय सरजर्मी पर NZ ने टीम इंडिया का किया सूपड़ा साफभारतीय सरजर्मी पर NZ ने टीम इंडिया का किया सूपड़ा साफ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबाला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हरा दिया और 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 24 साल बाद भारतीय टीम का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है। इससे पहले साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को हराया था।

बता दें कि, न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता था। जबकि दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीता था और इसके बाद तीसरे और आखिरी मैच में 25 रनों से जीत दर्ज की। भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 121 रन पर ही सिमट गई और आखिरी टेस्ट मैच भी हार गई।

By admin