मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर धमकी आई है और यह धमकी अज्ञात नंबर से मैसेज आया है। इसमे कहा गया है कि अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दिकी की तरह मार डालेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी शनिवार की शाम को मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। वहीं, मुंबई पुलिस इस कॉल की जांच में जुट गई है और मैसेज भेजने वाले की तालाश कर रही है। जबकि इसकी डिटेल यूपी पुलिस को भी भेज दी गई है।
बता दें कि, इससे पहले भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इस साल भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और यूपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया था।