दुबई से दिल्ली आने वाले विमान में मिला कारतूसदुबई से दिल्ली आने वाले विमान में मिला कारतूस

दुबई से दिल्ली आने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिलने से हड़कप मच गया है। घटना 27 अक्टूबर की जब फ्लाइट नंबर AI 916 की एक सीट के जेब से कारतूस मिले और यह मामला तब सामने आया जब सभी यात्री विमान से उतर चुके थे।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि, जैसे ही संदिग्ध वस्तु मिली Air India ने सुरक्षा प्रोटोकॉल फोलो करते हुए एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करवाया। एयरलाइन ने मामले को गंभीरता से लिया और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए।

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रूटीन चेकअप के दौरान फ्लाइट में मिला। विमान के लैंड करने के बाद यात्रियों के उतर जाने के बाद केबिन क्रू और सुरक्षा टीम ने नियमित निरीक्षण किया, तभी सीट से एक सीट मिला। इसकी जांच की जा रही है कि यह कारतूस विमान में कैसे आया और इसको लाने का क्या उद्देश्य था।

By admin