सेबी प्रमुख माधबी बुच को लेकर कांग्रेस एक के बाद एक कई खुलासे कर रही है। मंगलवार को भी सेबी प्रमुख माधबी बुच को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक के बाद एक कई आरोप लगाए। पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि माधबी बुच ने SEBI के कोड ऑफ कंडक्ट के सेक्शन 4, 7 और 8 का उल्लंघन किया गया है। दरअसल कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने माधबी बुच पर आरोप लगाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा।