राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक कारोबारी के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। कारोबारी के घर पर बंबीहा गैंग के शूटर्स ने फायरिंग की और एक पर्ची छोड़कर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो शूटर्स ने घर के बाहर करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को एक पर्ची मिली है। बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग एक दूसरे की विरोधी है।