मुसलमानों की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। जो दुसरी पार्टियों खासकर कांग्रेस के लिए मुसिबत का सबब हो सकती है। दरअसल बात गुजरात की करें तो यहां पर अलग की सियासी खिचड़ी पक रही है। ऐसा माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुस्लिम कैंडिडेट को भी उतार सकती है। वहीं, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राज्य में दिल्ली चुनावों के बाद हुए स्थानीय निकाय के चुनावों मे पार्टी ने बड़ी संख्या में मुस्लिम कैंडिडेट खड़े किए थे। इसमें रिकॉर्ड 82 मुस्लिम कैंडिडेट जीतने में सफल रहे हैं। इसके बाद से संभावना जताई जा रही है कि क्या बीजेपी विधानसभा चुनावों में मुस्लिम कैंडिडेट नही खड़ा करने की परंपरा को तोड़ेगी।