मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर में रिकॉर्ड गर्मी के तापमान पर चिंता व्यक्त की और व्यापक वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध ऑक्सीजन और प्रदूषण से मुक्ति मिल सके. मोहन यादव सरकार में शहरी विकास मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि शहर के लोगों को राहत देने के प्रयासों के तहत निकट भविष्य में 4 घंटे की अवधि में 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई को इंदौर में 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो मई महीने के लिए आठ साल का सबसे ज्यादा तापमान था.
इस पर चिंता जताते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “अगर इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच समाज को हरियाली बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में जागरूक नहीं किया गया, तो आने वाले दिन पर्यावरण के लिए कठिन होंगे. शहर में हरित क्रांति होना महत्वपूर्ण है ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिले और प्रदूषण से मुक्ति मिले.
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इसलिए हमने निकट भविष्य में शहर में 4 घंटे में 51 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है. इस उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा.
इंदौर की वर्तमान जनसंख्या के अनुसार शहर में 25 करोड़ पेड़ होने चाहिए, लेकिन इनकी संख्या घटकर चार से पांच करोड़ रह गई है. विजयवर्गीय ने इंदौर के प्रत्येक निवासी से प्रति वर्ष कम से कम 10 पौधे लगाने और उन्हें पेड़ बनाने का आह्वान किया.